विजन और मिशन  

 

  विजन

महाविद्यालय को एक जीवन्त एवं आदर्श शैक्षिक परिसर के रूप में स्थापित करने के लिये विद्यार्थियों में वैश्विक सोच के साथ स्थानीय ज्ञान एवं लोक संस्कृति,मूल्यपरक योग्यता को समाहित करने के साथ क्षेत्र के पिछड़े एवं कमजोर वर्ग सशक्त बनाना।

 

 मिशन  

1-महाविद्यालय में अनुशासित वातावरण का निर्माण करना।
2-कक्षा-कक्ष शिक्षण के साथ आनलाईन कटेंट, मण्बुक्स, टापिक लिंक्स एवं ऑनलाईन कक्षाओं का संचालन करना।
3-महाविद्यालय के छात्रों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु नवाचार का प्रशिक्षण एवं विपणन का ज्ञान।
4-क्षेत्र के कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों को प्रोत्साहित करके बेहतर भविष्य हेतु प्रशिक्षण (सेवायोजन एवं स्वरोजगार) उपलब्ध कराना।
5-कैरियर काउसिंलिग एवं प्लेसमेंन्ट सेल के द्वारा विद्यार्थियों को उनके कैरियर से सम्बन्धित जानकारी उपलब्ध कराना एवं साथ ही अधिक से अधिक संख्या में प्लेसमेंन्ट की व्यवस्था करना।
6-महाविद्यालय में विद्यार्थियों के मध्य स्वस्थ्य प्रतिर्स्पधात्मक भावना का विकास करना।
7-मनोरंजन, सरल एवं सहज शैक्षणिक पद्वतियों को विकसित करना।
8-फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढाते हुये छात्रों को क्रीडा गतिविधियों से जोड़ना।
9-राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुपालनार्थ विद्यार्थियों में अर्न्तनिहित बहुमुखी/बहुविषयक कौशल को विकसित करना।